नागौर न्यूज: डेगाना में सरकारी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षिका ने अपने प्रेमी शिक्षक के साथ मिलकर के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को ज़मीन में दफना दिया।
यह खौफनाक वारदात करीब डेढ़ साल तक दबे रहने के बाद तब सामने आई, जब नरकंकाल की डीएनए रिपोर्ट में युवक की पहचान की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, मामला चूरू जिले के इंद्रा कॉलोनी निवासी जुगराज ढेंडरवाल के 22 वर्षीय बेटे नीतेंद्रराज से जुड़ा है, जो नवंबर 2023 में जोधपुर में परीक्षा देने की बात कहकर घर से निकला था। अगले दिन शाम को उसने पिता से आखिरी बार बात की, लेकिन उसके बाद वह गायब हो गया। उसका मोबाइल देचू थाने में जमा मिला जो एक बस कंडक्टर को मिला था।
फोन की जांच में सामने आया कि 4 नवंबर की रात नीतेंद्रराज को एक महिला ने कॉल की थी और मिलने के लिए जबरन बुलाया था। मोबाइल में एक रिकॉर्डिंग भी मिली, जिसमें महिला की आवाज साफ थी। जांच में उसकी पहचान जयपुर के मनोहरपुर की ममता मीणा (29) के रूप में हुई, जो डेगाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नीतेंद्रराज और ममता मीणा के बीच प्रेम संबंध थे। इसी भरोसे के चलते वह उसकी बातों में आ गया और मिलने चला गया। लेकिन उसी मुलाकात में ममता ने अपने प्रेमी जयकरण मीणा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
जयकरण मीणा फलोदी के देचू क्षेत्र में स्कूल में शिक्षक है और मूल रूप से जयपुर के खोरालाड़ा खाना गांव का निवासी है।
6 नवंबर की रात करीब 8 बजे नीतेंद्रराज को एक लड़की के साथ जैसलमेर में बस से उतरते देखा गया था। उसी दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में 15 दिसंबर को जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर मोहनपुरी बाबा मंदिर के पीछे एक खोपड़ी और कंकाल मिला, जिसे पुलिस ने कुत्तों द्वारा बाहर निकाले जाने की आशंका में फिर से दफना दिया।
परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई और शक जताया कि ममता और उसका प्रेमी जयकरण ही हत्या के जिम्मेदार हैं। उन्होंने नरकंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की। जांच में पुष्टि हो गई कि वह अवशेष नीतेंद्रराज के ही थे।
इसके बाद 29 फरवरी 2024 को देचू थाने में हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया। करीब एक महीने तक चली जांच के बाद 3 अप्रैल 2025 को पुलिस ने ममता मीणा और जयकरण मीणा को गिरफ्तार कर लिया।
4 अप्रैल को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड की मांग की थी।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग और दो साल तक रेप; लाखों रुपए ऐंठे