नागौर न्यूज: विवाहिता को घर में अकेला पाकर जबरदस्ती रेप करने के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
दरअसल, नागौर जिले की मेड़ता सिटी के पादूकलां गांव में विवाहिता अपने पति के साथ रहती है। पति का सूरत में व्यापार होने के कारण वह कभी घर तो कभी सूरत रहता है। हालांकि महिला के साथ बाकी ससुराल के परिजन भी रहते हैं।
10 अप्रैल को महिला और परिजन जेठुते की शादी में जाने के लिए निकले। रात होने पर महिला वापस घर आ गई, लेकिन बाकी परिजन वहीं रुक गए।
इस दौरान, शादी से थकी हुई महिला सोने की तैयारी में थी। तभी दरवाजे पर खटखट की आवाज आई। उसने आवाज लगाई कि “कौन है?” लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तभी गांव का निवासी 42 वर्षीय हेमराज पुत्र बंशीराम प्रजापत जबरदस्ती अंदर घुस आया।
उसने अंदर आते ही दरवाजा बंद कर दिया। महिला चीखने लगी, इतने में आरोपी ने उसे पकड़ लिया और कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिए। जब महिला ने विरोध किया तो हेमराज ने उसे धमकाया कि अगर वह किसी को कुछ भी बताएगी, तो वह वीडियो लीक कर देगा।
लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाकर आरोपी के खिलाफ 12 अप्रैल को पादूकलां थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को पालड़ी सरहद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हाल ही में सूरत के पांडेसरा में रह रहा था और गांव आया हुआ था। इसी दौरान उसने महिला से रेप किया और फिर फरार हो गया।
आरोपी से पूछताछ जारी है, पुलिस अब उसे मेड़ता कोर्ट में पेश करेगी।
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: रामचंद्र को शहीद का दर्जा न मिलने पर गांव में गुस्सा, एंबुलेंस रोकी
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें