नागौर न्यूज: खींवसर कस्बे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर के लिए रैफर किया गया है।
घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब खींवसर क्षेत्र के भादुओं की ढाणी निवासी मघाराम सारण (42) अपनी पत्नी गुड्डी देवी (36) के साथ बाइक से धारणावास गांव जा रहे थे। रास्ते में पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही दोनों आगे बढ़े, तभी सामने से रोडवेज डिपो में जा रही बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मघाराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
राहगीरों की मदद से दोनों को खींवसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मघाराम को मृत घोषित कर दिया और गुड्डी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही खींवसर थाने से हैड कांस्टेबल लहरीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नागौर के युवक 2 लाख में बेच रहे थे 10 लाख के नकली नोट
राजस्थान न्यूज: सरकारी अधिकारी पर महिला अधिकारी के अपहरण का आरोप
राजस्थान न्यूज: नशे में महिला ने कार से मारी टक्कर, पिता के साथ जा रही बच्ची की मौत