आतंकवाद का धर्म नहीं होता?
होता है…
जिन बेकसूरों की हत्या हुई, उनका भी धर्म है।
उन्हें मारा गया, पूछकर – क्या है तुम्हारा नाम?
पहलगाम हमला: मिनी स्विटजरलैंड कही जाने वाली कश्मीर घाटी की सबसे खूबसूरत बेसरन वैली जो पर्यटकों को हसीन नजारे और बर्फीली वादियों के सौंदर्य को दिखाती है।
जो अपने खूबसूरत घास के मैदानों और देवदार के जंगलों के लिए प्रसिद्ध है। जहां पर आतंकियों ने धर्म के नाम पर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 12 लोग गंभीर घायल हो गए। घोड़े पर बैठकर पर्यटक इन बर्फीली वादियों की गोद में बसी वैली में प्राकृतिक नजारे देखने पहुंचते है लेकिन उन्हें क्या पता था कि इस खूबसूरती के पीछे मौत का मंजर छिपा हुआ है। आतंकी सेना की वर्दी में आए।
पर्यटकों को लगा कि यह हमारे रक्षक है लेकिन वह तो भक्षक बनकर लोगों की जान लेकर भाग छूटे। मरने वाले पर्यटकों में भारतीय ही नहीं दो विदेशी नागरिक भी थे। जिन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। यह चीखने और चिल्लाने का मंजर वादियों के बर्फ को भी पिघलाने वाला था।

घायल लोग बिलख रहे थे और मरने वाले लोगों की लाशें बिखरी पड़ी थी। यह दृश्य देखकर ही कलेजा फटा जा रहा है। यह दिल दहला देने वाली घटना पहली बार नहीं हुई है। कई बार पर्यटकों को कश्मीर की घाटियों में मौत के घाट उतारा जा चुका है। आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर गोलीबारी की जाती है।
आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछकर गोलीबारी शुरू कर दी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने उसके पति को गोली मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर भेज दिया। अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और उच्च स्तरीय बैठक की।
सरकार ने आश्वासन दिया है कि हमले के पीछे शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें कठोरतम परिणाम भुगतने होंगे। घटना के बाद सेना की आतंकियों को मारने की छूट देने के साथ ही एयरफोर्स को भी तैनात किया गया है। हालांकि हर घटना के बाद कड़े एक्शन का रुख अपनाती है, इस बार सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे ताकि कश्मीर में आतंकी हमले रोके जा सके।
आतंकी हमले के बाद मोदी भी सऊदी अरब से वापस भारत लौट रहे है, जबकि वह 2 दिवसीय दौरे पर वहां गए हुए थे।
राजस्थान न्यूज: तांत्रिक कर रहा था युवती से रेप, पति ने नग्न हालत में पकड़ा; कोर्ट से उम्रकैद
राजस्थान न्यूज: चीखती रही मां, 22 वर्षीय बेटे ने कुल्हाड़ी से गर्दन, हाथ-पैर पर किए वार
राजस्थान न्यूज: पत्नी से छेड़छाड़, पति ने पकड़ा तो युवक ने खुद का गला काटा