राजस्थान न्यूज: पाली के आशापुरा नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहां एक 5 साल की बच्ची खेलते-खेलते एक भारी पट्टी (पत्थर) के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई।
दरअसल, आशापुरा नगर निवासी फैक्ट्री वर्कर शाहरुख की 5 साल की बेटी सोफिया बुधवार सुबह 10 बजे अपने दोस्तों के साथ घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट में खेल रही थी।
इस प्लॉट में बाउंड्री के लिए 100 किलो वजनी पट्टियां लगी है। जिनमें से एक पट्टी करीब 2 फीट जमीन के अंदर गड़ी हुई थी। बाकी का हिस्सा बाहर की ओर था। इसी दौरान खेलते वक्त अचानक वह पट्टी बच्ची के सिर पर गिर पड़ी। इससे बच्ची का सिर बुरी तरह चकनाचूर हो गया।
परिजन तुरंत बच्ची को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप – यह प्लॉट किसी वकील का है और यह मालिक की लापरवाही है। यहां से ये पट्टियां हटवानी चाहिए, क्योंकि बच्चे अक्सर यहां खेलते रहते हैं।
राजस्थान न्यूज: 4500 रुपए के विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग
राजस्थान न्यूज: हादसे में पत्नी की मौत, अस्पताल में डॉक्टर नहीं पति की हालत गंभीर
राजस्थान न्यूज: नाबालिग की शादी की तस्वीरें, पुलिस आई तो गांव से दूर कराई शादी