राजस्थान न्यूज: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 और 500 रुपये के नए बैंकनोट जारी करने जा रहा है, जिन पर नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे।
इन नोटों को महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के अंतर्गत लाया जाएगा, लेकिन इनके डिजाइन और सुरक्षा विशेषताएं पहले जैसे ही रहेंगी। आरबीआई ने साफ किया है कि नए नोट आने के बावजूद पुराने 10 और 500 रुपये के नोट पूरी तरह मान्य रहेंगे और लेनदेन में उपयोग किए जा सकेंगे। संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में शक्तिकान्त दास की जगह आरबीआई प्रमुख का पदभार संभाला था। इससे पहले आरबीआई ने उनके हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नोटों की भी घोषणा की थी।
नए नोटों में वॉटरमार्क, रंग बदलने वाली स्याही और विशेष सीरियल नंबर जैसे तमाम सुरक्षा उपाय शामिल होंगे, जो नकली नोटों से बचाव में मदद करते हैं। नोटों की शक्ल-सूरत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल गवर्नर के हस्ताक्षर बदले गए हैं।
राजस्थान न्यूज: इंस्टा पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेलिंग और दो साल तक रेप; लाखों रुपए ऐंठे
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला
राजस्थान न्यूज: नंगा कर रेलवे अधिकारी के बनाए अश्लील वीडियो पत्नी को भेजे