राजस्थान न्यूज: खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के मूसाखेड़ा गांव में एक 6 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव निवासी अनवर की 6 वर्षीय बेटी आफरीन घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का मुंह पकड़ लिया और गाल को बुरी तरह नोच डाला। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और किसी तरह कुत्ते को भगाया।
बच्ची के चेहरे की खाल लटक गई थी। उसे लहूलुहान हालत में तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेहरे पर 12 टांके लगाए। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरे घाव हैं।
बच्ची की हालत गंभीर थी और काफी खून बह चुका था। प्राथमिक इलाज के तहत एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया गया। इलाज के बाद अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बच्ची के पिता अनवर ने बताया कि वह घटना के समय अपनी दुकान पर थे। उन्हें सूचना मिली तो तुरंत घर पहुंचे और बेटी को अस्पताल ले गए। उन्होंने यह भी बताया कि 16 अप्रैल को भी गांव में कुत्तों ने एक अन्य बच्चे पर हमला किया था।
गांव में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर जल्द कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
राजस्थान न्यूज: विवाहिता का बिना बताए अंतिम संस्कार, पुलिस लेकर पहुंचा पीहर पक्ष
राजस्थान न्यूज: पत्नी से छेड़छाड़, पति ने पकड़ा तो युवक ने खुद का गला काटा
राजस्थान न्यूज: भयंकर टक्कर से ऊंटनी के पेट से बच्चा बाहर, 9 ऊंटों की दर्दनाक मौत