राजस्थान न्यूज: भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 22 वर्षीय बेटे सन्नी ने अपनी ही मां रूप कंवर पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
रसोई में खाना बना रही मां पर बेटे ने पीछे से हमला किया। सोमवार रात करीब 8:30 बजे जब 40 वर्षीय रूप कंवर रसोई में खाना बना रही थीं। तभी उनके बड़े बेटे सन्नी ने अचानक पीछे से आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पहले गर्दन पर वार किया फिर हाथ-पैर पर ताबड़तोड़ हमले किए। महिला की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही छोटे बेटे अवनीत ने घायल मां को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार बेटे सन्नी की तलाश शुरू कर दी है।
हर महीने मां देती थी 10 हजार खर्च
रूप कंवर ने मथुरा गेट क्षेत्र में अपनी दो दुकानें किराए पर दे रखी हैं। किराए से मिलने वाली रकम में से वह हर महीने अपने बेटे सन्नी को 10 हजार रुपये देती थीं ताकि वह अपना खर्च चला सके। लेकिन लालच में अंधे सन्नी को यह बात नागवार गुजरी कि मां किराए की पूरी रकम उसे नहीं देती। खुद 60 से 70 हजार तक अपने पास रखती हैं।
मां पर हमला करने की प्लानिंग सन्नी ने पहले ही कर ली थी। घटना से पांच दिन पहले ही वह एक दुकान से नई कुल्हाड़ी खरीदकर लाया था। संभवतः उसका इरादा मां को मारकर दुकानों से मिलने वाला पूरा किराया खुद रखने का था।
राजस्थान न्यूज: मासूम बच्चों के गले काटे, फिर माता-पिता ने काटी हाथ की नसें
राजस्थान न्यूज: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के 18 ठिकानों पर ईडी की रेड
राजस्थान न्यूज: प्रिंसिपल की छात्राओं से चैट लीक- प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी, पिक भेजो