राजस्थान न्यूज: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए PACL घोटाले के सिलसिले में राजस्थान में उनके 18 ठिकानों पर छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी 48 हजार करोड़ रुपए के बहुचर्चित PACL घोटाले से जुड़ी है, जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास और उनके परिजनों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। आरोप है कि PACL से जो धनराशि ट्रांसफर की गई थी, उसमें प्रताप सिंह व उनके परिजनों के नाम सामने आए हैं। पूर्व मंत्री का इसमें करीब 30 करोड़ रुपए का हिस्सा बताया जा रहा है।
PACL कंपनी ने राजस्थान में करीब 17 वर्षों तक काम किया, इस दौरान लगभग 28 लाख लोगों ने 2,850 करोड़ रुपए का निवेश किया। देशभर में कंपनी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं,क्योंकि देश के 5.85 करोड़ लोगों ने इसमें कुल 49,100 करोड़ रुपए निवेश किए थे।
जयपुर में PACL के खिलाफ सबसे पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। 2 फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में रिटायर्ड सीजेआई राजेंद्र मल लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की। कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिए थे कि PACL की संपत्तियों को बेचकर छह माह के भीतर निवेशकों को ब्याज सहित राशि वापस की जाए।
बता दें कि PACL कंपनी की कुल संपत्ति 1.86 लाख करोड़ रुपए बताई गई है, जो निवेश की गई राशि से चार गुना अधिक है।
राजस्थान न्यूज: प्रिंसिपल की छात्राओं से चैट लीक- प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी, पिक भेजो
राजस्थान न्यूज: 32 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, हिरासत में हुई युवक की मौत
राजस्थान न्यूज: जैन मुनियों पर हमले में चित्तौड़गढ़ के 5 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग