राजस्थान न्यूज: जयपुर डेयरी (जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ लि.) अब दुग्ध उत्पादकों की बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग देने जा रही है।
इसके तहत 5 अप्रैल को एक नई पहल ‘सरस लाडो मायरा योजना’ की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत शादी के समय परिवार को 21 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसका लाभ करीब 1.5 लाख पंजीकृत दूध उत्पादक किसानों को मिलने की संभावना है।
यह योजना जयपुर डेयरी के स्वर्ण जयंती वर्ष के मौके पर शुरू की जा रही है। डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष फौजदार ने बताया कि जब यह संगठन स्थापित हुआ था, तब केवल 13 दुग्ध समितियां इससे जुड़ी थीं। समय के साथ यह संख्या बढ़कर 4 हजार तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के सतत सहयोग से ही जयपुर डेयरी आज उत्तर राजस्थान की सबसे अग्रणी डेयरी संस्था बन पाई है।
योजना के पीछे सामाजिक सोच
फौजदार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक मदद देना नहीं है, बल्कि इससे बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन मिलेगा और समाज में लिंगानुपात में सुधार होगा। साथ ही, इससे बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी। योजना के माध्यम से बेटियों की शिक्षा और विवाह में सहारा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की जा रही है।
राजस्थान न्यूज: भाजपा विधायक के बेटे का सिर फोड़ा, तलवारों से हमला