राजस्थान न्यूज: बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक निर्माणाधीन मकान में खेलते वक्त दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
खेलते-खेलते अचानक सीमेंट के कट्टे उनके ऊपर गिर गए, जिससे गंभीर चोटें आने पर दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

दरअसल, कदवाली गांव में रविवार दोपहर विक्रम (9 वर्ष) पुत्र गोपाल राणा और शीतल (9 वर्ष) पुत्री कनेश निनामा एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में खेल रहे थे। विक्रम के पिता गोपाल राणा का मकान निर्माणाधीन था, जिसमें बड़ी संख्या में सीमेंट के कट्टे रखे हुए थे। खेलते-खेलते दोनों बच्चे उन कट्टों के पास जा पहुंचे।
इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वहां रखे तीन से चार भारी भरकम सीमेंट के कट्टे दोनों बच्चों पर गिर गए। कट्टों के गिरते ही कमरे में तेज धमाका और बच्चों की चीख-पुकार सुनाई दी, जिसे सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर दौड़े।

बच्चों को तुरंत कट्टों के नीचे से निकालकर बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दो मासूमों की एक साथ असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
राजस्थान न्यूज: बिना इजाजत बच्ची का ऑपरेशन, पेट में 200 टांके; मौत के बाद 3 डॉक्टरों पर FIR
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: कोटा बंद के दौरान हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे, आरोपी गिरफ्तार; VIDEO