हैकर्स ने लिखा- “तुमने आग जलाई। अब पिघलने के लिए तैयार हो जाइए।”
राजस्थान न्यूज: पाकिस्तान ने साइबर वॉर शुरू कर दी है। वहां के कुछ हैकर्स ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट हैक कर ली। साथ ही उस पर आपत्तिजनक कंटेंट भी लिखा गया।
यह साइबर हमला “पाकिस्तान साइबर फोर्स” के नाम से हुआ। जब राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट-
https://education.rajasthan.gov.in
खोली गई तो उस पर “fantastic tea club” लिखा आ रहा था।

इसके बाद एक इमेज प्रदर्शित हुई जिसमें लिखा था-
“पाकिस्तान साइबर फोर्स- पहलगाम पर कोई हमला नहीं हुआ था। यह एक अंदरूनी साजिश थी, भारतीय सरकार द्वारा युद्ध को भड़काने और आस्था को बांटने के लिए बनाया गया है। अगला प्रहार गोलियों से नहीं होगा, यह बाइट्स (साइबर युद्ध) होगा।
ये सब भी लिखा था-
कोई सीमा नहीं।
कोई चेतावनी नहीं।
कोई दया नहीं।
अपनी आँखें खोलें।
अपने नायकों से प्रश्न करें।
आपकी खुफिया जानकारी नकली है।
आपकी सुरक्षा काल्पनिक है।
और आपका समय बीत रहा है।”
इस पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक वायरल इमेज थी, जिसमें एक पत्नी अपने पति के शव के पास बैठी थी। इस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा गया कि यह एक भुगतान प्राप्त अभिनेत्री है।
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को पाकिस्तानी हैकर्स ने जयपुर विकास प्राधिकरण, स्वायत्त शासन, और नगरीय विकास विभाग की वेबसाइट भी हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी।
इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि फिलहाल वेबसाइट को बंद कर आईटी विंग को एक्टिव कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस मामले की सूचना दी है। अभी तक किसी संवेदनशील डेटा के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है और जल्द ही यह पता लगा लिया जाएगा कि इसके पीछे कौन-सा ग्रुप सक्रिय है।
राजस्थान न्यूज: फोटोग्राफर की हत्या के बाद बवाल, 15 दुकानें जलीं, इंटरनेट बंद
राजस्थान न्यूज: पूर्व मंत्री महेश जोशी को पत्नी के निधन पर मिली अंतरिम जमानत
राजस्थान न्यूज: आज आनी थी बारात, पिता बोले- बेटी सुसाइड नहीं कर सकती हत्या है