क्रिकेट न्यूज: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को मुंबई में हुई चयन समिति की बैठक के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा कर दी है। 25 साल के शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।
शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
इसी बैठक में इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम भी घोषित की गई। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा, जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में जगह मिली है। शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है।
टीम की बल्लेबाजी में शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को चुना गया है।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों में तेज गेंदबाजी करने वाले नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया गया है। वहीं, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान देंगे।
गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव को मिला है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 20 – 24 जून, लीड
- दूसरा टेस्ट: 2 – 6 जुलाई, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट: 10 – 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट: 23 – 27 जुलाई, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, द ओवल
राजस्थान में बजरी माफिया ने जेसीबी से युवक को लटकाकर बेरहमी से पीटा, VIDEO
राजस्थान में हिरणों की सुरक्षा के मिशन पर निकले चार लोगों की सड़क हादसे में मौत
राजस्थान न्यूज: मां के साथ मासूम बच्चे जिंदा जले, पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज