राजस्थान न्यूज: अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को लेकर हुए प्रदर्शन ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। एक स्थानीय बुजुर्ग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता रवेंद्र प्रताप सिंह जो न्यू गोविंद नगर रामगंज के निवासी हैं, ने बताया कि 18 अप्रैल को वह जीसीए चौराहे से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों और कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता, जिनमें सांसद और विधायक भी शामिल थे, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया। रवेंद्र प्रताप के अनुसार, इस दौरान एक कार्यकर्ता मुकेश सवलानिया ने पुतले को जूते से मारा जबकि दूसरे कार्यकर्ता समसुद्दीन ने उसे मुक्के मारते हुए आग लगाई। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत से प्रधानमंत्री जैसे गरिमामयी पद का अपमान हुआ है।
शिकायत मिलने के बाद क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मुकेश सवलानिया और समसुद्दीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है।
राजस्थान में पहली बार रिश्वतखोरी के मामले में विधायक ACB की गिरफ्त में, 2.5 करोड़ की डील का खुलासा
राजस्थान न्यूज: नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला गैंग बेनकाब, 7 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: OMR कार्बन कॉपी साथ ले गई नीट की छात्रा, रात को जमा करने आई वापस