Friday, July 25, 2025
Homeदेशऑपरेशन सिंदूर में मारे गए खूंखार आतंकियों की लिस्ट, 26/11 और कंधार...

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए खूंखार आतंकियों की लिस्ट, 26/11 और कंधार हाईजैक में थे शामिल

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 7 मई को आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की।

यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया।

इस ऑपरेशन में पाँच हाई-प्रोफाइल आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इन आतंकियों में दो ऐसे नाम हैं जो भारत के सबसे बड़े आतंकी हमलों 2008 मुंबई हमला और 1999 कंधार हाईजैक से सीधे जुड़े हुए थे।

मारे गए पाँचों आतंकियों की पहचान-

1. मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल
यह लश्कर-ए-तैयबा का एक कुख्यात आतंकी था और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मुरीदके के मरकज तैयबा का प्रभारी था। 26/11 मुंबई हमलों में इसकी सीधी भूमिका थी। भारत में हुए उस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर में मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने इसे “शहीद” घोषित किया और पाकिस्तानी सेना की मौजूदगी में इसे गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दफनाया गया।

2. हाफिज मुहम्मद जमील
यह जैश-ए-मोहम्मद का वरिष्ठ आतंकवादी था और बहावलपुर स्थित मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रमुख था। आतंकी संगठन के लिए यह युवाओं को कट्टरपंथ की ओर ढकेलने और फंडिंग का इंतजाम करने में लगा रहता था। इसका संबंध जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर से भी गहरा था- यह उसका सबसे बड़ा साला था। भारत के खिलाफ आतंकी मानसिकता फैलाने में इसकी बड़ी भूमिका थी।

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी / मोहम्मद सलीम / घोसी साहब
यह जैश-ए-मोहम्मद का बेहद खतरनाक और प्रशिक्षित आतंकी था। इसकी पहचान हथियार प्रशिक्षण विशेषज्ञ के रूप में थी और यह आतंकी हमलों की रणनीति तैयार करता था। यह मसूद अजहर का सगा साला था और 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण (IC-814 हाईजैक) की साजिश में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा यह जम्मू-कश्मीर में कई बड़े हमलों में शामिल था।

4. खालिद उर्फ अबू अकाशा
लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकी अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में लिप्त था और जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था। इसके तार अफगान आतंकी नेटवर्क से भी जुड़े हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर में मारे जाने के बाद इसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान के फैसलाबाद में किया गया, जहाँ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।

5. मोहम्मद हसन खान
यह जैश-ए-मोहम्मद का एक सक्रिय आतंकवादी था और इसका पूरा परिवार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त था। इसके पिता मुफ्ती असगर खान कश्मीरी, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था। मोहम्मद हसन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में प्रमुख भूमिका निभाता था।

Breaking: राजस्थान में मेडिकल परीक्षाएं रद्द, जोधपुर में एयर स्ट्राइक चेतावनी, नागौर में स्कूल बंद

Breaking: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को किया तबाह, VIDEO

Breaking: पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर किया हमला, जवाब में भारत ने फाइटर जेट भेजे

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!