नागौर न्यूज: जयपुर से जोधपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह उस समय अचानक बीच रास्ते में रुक गई, जब गोटन स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले इसके इंजन से धुआं उठने लगा।
अचानक हुई इस तकनीकी गड़बड़ी से यात्रियों में घबराहट फैल गई और बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए।
घटना सुबह करीब 9 बजे की है। ट्रेन संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जयपुर से सुबह 6 बजे अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई थी। जोगी मगरा स्टेशन पार करने के बाद, जब ट्रेन गोटन स्टेशन की ओर बढ़ रही थी, तभी इंजन से धुएं के गुबार निकलते देखे गए। लोको पायलट ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोक दिया। यात्रियों ने जब इंजन से धुआं उठते देखा तो एकबारगी डर के मारे कोच से उतर गए।
सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन में आई खराबी की जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इंजन में तकनीकी खराबी के कारण धुआं उठ रहा था। गनीमत रही कि समय पर ट्रेन रोक दी गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेलवे ने जोधपुर से वैकल्पिक इंजन रवाना किया, जो करीब दोपहर 12 बजे गोटन पहुंचा। इसके बाद इस नए इंजन की सहायता से ट्रेन को एकबारगी रिवर्स कर जोगी मगरा स्टेशन तक लाया गया, ताकि इस ट्रैक पर फंसी अन्य ट्रेनों को पास कराया जा सके।
कार्रवाई और मॉनिटरिंग
रेलवे प्रशासन ने इंजन फेल होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। तकनीकी टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इंजन में किस वजह से धुआं उठा। वहीं, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यात्री सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
घटना के कारण इस रूट की कुछ अन्य गाड़ियों को भी अस्थायी रूप से रोका गया है। ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं और यात्री सुविधाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है।
नागौर के युवक 2 लाख में बेच रहे थे 10 लाख के नकली नोट
राजस्थान न्यूज: पिकअप पर लीलण लिखा होने पर 5 हजार का चालान, मचा बवाल
राजस्थान न्यूज: पत्नी के साथ युवक की वीडियो देख पति ने की आत्महत्या