Wednesday, May 7, 2025
Homeक्राइमराजस्थान न्यूज: नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला गैंग बेनकाब, 7 आरोपी...

राजस्थान न्यूज: नीट में डमी कैंडिडेट बैठाने वाला गैंग बेनकाब, 7 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज: जयपुर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 2025 के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। करणी विहार थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो पैसों के बदले असली कैंडिडेट्स की जगह डमी कैंडिडेट्स को परीक्षा में बैठाने की साजिश रच रहा था।

इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो मास्टरमाइंड, एक डमी कैंडिडेट और दो असली परीक्षार्थी शामिल हैं। आरोपियों से ब्लूटूथ डिवाइसेज, फर्जी डॉक्यूमेंट और एडवांस में लिए गए 50 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित NEET परीक्षा 4 मई रविवार को आयोजित की गई थी। उससे एक दिन पहले 3 मई की रात को पुलिस को सूचना मिली कि करणी विहार क्षेत्र के जगदम्बा नगर में कुछ युवक फ्लैट लेकर रह रहे हैं और परीक्षा में धोखाधड़ी की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट पर दबिश दी और सोहनलाल चौधरी (सामोद), अजीत बराला (चौमूं) और जितेंद्र शर्मा (हरमाड़ा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि अजीत और सोहन ने डमी कैंडिडेट के रूप में जितेंद्र को तैयार किया था, जो खुद कर्नाटक के कोप्पल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र है।

आरोपियों ने AI टूल्स की मदद से असली परीक्षार्थियों की तस्वीरों में जितेंद्र की फोटो मिलाकर NEET और आगामी पैरामेडिकल परीक्षा के लिए फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किए थे। योजना थी कि जितेंद्र NEET में रोहित गोरा के स्थान पर और 27 मई को होने वाली पैरामेडिकल परीक्षा में संजय चौधरी के स्थान पर बैठेगा। इसके बदले गिरोह को मोटी रकम मिलनी थी, जिसमें से 50 हजार रुपए पहले ही एडवांस में दिए जा चुके थे।

करणी विहार पुलिस ने फ्लैट से तीन ब्लूटूथ डिवाइस, दो इयरबड, चार सिम कार्ड, एक मोबाइल, 50 हजार रुपए नकद और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। जांच में जब असली कैंडिडेट्स के नाम सामने आए तो पुलिस ने रोहित गोरा और संजय चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह के मास्टरमाइंड अजीत और सोहन जयपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (NIA) से पीजी कर रहे हैं और जगदम्बा नगर में किराए पर फ्लैट लेकर रहते थे।

फिलहाल, पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट ने अब तक कितनी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया है।

राजस्थान में पहली बार रिश्वतखोरी के मामले में विधायक ACB की गिरफ्त में, 2.5 करोड़ की डील का खुलासा

राजस्थान न्यूज: ट्रेन के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

राजस्थान न्यूज: घर में नग्न हालत में प्रेमिका की लाश, प्रेमी कमरे में फंदे से लटका मिला

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!