राजस्थान न्यूज: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में एक महिला डॉक्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।
शव कमरे में दो दिन पुराना मिला, जिससे अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई है। मृतका डॉक्टर कविता वर्मा हाल ही में एमबीबीएस पूरा कर पीजी की तैयारी कर रही थीं।
दरअसल, सवाई माधोपुर निवासी 30 वर्षीय डॉक्टर कविता वर्मा जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल-9 की पांचवीं मंजिल पर एक कमरे में रह रही थीं। मंगलवार रात को जब उनके कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी, तो हॉस्टल में रहने वाली अन्य महिला डॉक्टरों को शक हुआ। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई, जहां कविता वर्मा का शव पलंग पर पड़ा मिला। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो दिन पहले हो चुकी थी।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कविता ने रविवार रात अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी। इसके बाद से ही वह किसी से संपर्क में नहीं थीं। संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या की हो सकती है, हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
डॉ. कविता 2014 बैच की छात्रा थीं और बताया जा रहा है कि पढ़ाई के दौरान उन्हें कुछ बैक पेपर आए थे, जिसके चलते उनका एमबीबीएस नौ साल में पूरा हो पाया। मार्च में उन्होंने इंटर्नशिप पूरी की थी और वर्तमान में 15 जून को प्रस्तावित पीजी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।
कथित रूप से लगातार शैक्षणिक दबाव और असफलताओं के चलते वह मानसिक तनाव में थीं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या किसी व्यक्तिगत या शैक्षणिक कारण से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार को कविता के परिजनों के जोधपुर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड्स, हॉस्टल की सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 3 की मौत, 27 घायल
राजस्थान न्यूज: तीन दिन से नाबालिग से कुकर्म कर रहे थे आबकारी विभाग के कर्मचारी
[…] […]