राजस्थान न्यूज: झुंझुनूं जिले के बिरोल गांव निवासी वायुसेना के सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ का शनिवार को ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। वे अंबाला एयरबेस पर भारतीय वायुसेना की 7वीं विंग में तैनात थे।
बताया गया कि ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अंबाला एयरफोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से चंडीगढ़ रेफर किया गया। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

16 वर्षों से वायुसेना में निभा रहे थे जिम्मेदारी
सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ करीब 16 साल से वायुसेना की टेक्निकल ट्रेड में सेवाएं दे रहे थे। बीते कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे और इलाज भी चल रहा था, इसके बावजूद वे अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। शनिवार को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर वायुसेना के जवानों के साथ पैतृक गांव बिरोल लाया गया। गांव में जैसे ही शव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सुशीला, बेटा नितिन (14), बेटी लक्षिता (12) और छोटा बेटा भावेश (6) अपने पिता को अंतिम बार देखकर बिलख उठे। दोपहर करीब 12 बजे गांव के श्मशान घाट पर बड़े बेटे नितिन ने उन्हें मुखाग्नि दी।

4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकली
सार्जेंट प्रकाश को अंतिम विदाई देने के लिए गांव से झाझड़ रोड पिलानिया मोड़ तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे मार्ग में ‘भारत माता की जय’ और ‘प्रकाश जांगिड़ अमर रहें’ के नारे गूंजते रहे।
गांव ने नम आंखों से दी विदाई
सार्जेंट प्रकाश जांगिड़ की शहादत ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। अंतिम संस्कार के समय गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। वायुसेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी।
राजस्थान न्यूज: सरकारी नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में था युवक, पंखे से लटककर दी जान
राजस्थान न्यूज: जीप पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 8 घायल
राजस्थान न्यूज: कैफे में रिसेप्शनिस्ट से मारपीट करने वाले कांस्टेबल का वीडियो वायरल, सस्पेंड