Wednesday, November 26, 2025
Homeदेशराजस्थान न्यूज: सीमावर्ती जिलों में बाजार खुले, स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट बंद, आज...

राजस्थान न्यूज: सीमावर्ती जिलों में बाजार खुले, स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट बंद, आज पाकिस्तान से बातचीत

- Advertisement - Rangbaz T-shirts

राजस्थान न्यूज: सीमावर्ती जिलों में कल से ही बाजारों में चहल-पहल देखी जा रही है, जो आज और अधिक स्पष्ट रूप से नज़र आई। लोग अपने घरों से बाहर निकले, दुकानों को खोला और चाय की टपरियों पर बैठकर मौजूदा हालातों पर चर्चा करते नज़र आए।

हालांकि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

श्रीगंगानगर में विशेष सावधानी

श्रीगंगानगर की बात करें तो यहां लोगों को दिन में बाहर निकलने की अनुमति है, लेकिन कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार, जिले की सीमा में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जिन किसानों की ज़मीन सीमा के पास है, वे केवल सीमा सुरक्षा बल या प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति से ही वहां काम कर सकते हैं। इस दौरान न तो कोई लाइट जलाई जा सकती है और न ही कोई आवाज़ की जा सकती है।

यह सख्ती श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर और अनूपगढ़ जैसे इलाकों में विशेष रूप से लागू की गई है।

छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए आज भी श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर सहित सीमावर्ती जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं।

हवाई यातायात पर रोक- जैसलमेर, जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर के हवाई अड्डे 15 मई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

इन जिलों में बीती रात ब्लैकआउट रहा

जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर में कल शाम से सुबह तक ब्लैकआउट रहा।

बाड़मेर प्रशासन द्वारा किए गए ट्वीट।

बाड़मेर में रात को ड्रोन गतिविधियों की सूचना पर प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। रात 10:13 बजे प्रशासन ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर बाड़मेर में सेना द्वारा ड्रोन गिराए जाने की जो खबरें वायरल हो रही हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। जिला प्रशासन ने सभी अफवाहों का खंडन किया है।

सीज़फायर के बाद प्रशासन सीमावर्ती इलाकों से पाकिस्तान में किए गए कॉल्स पर नजर बनाए हुए है। 

जैसलमेर में अब तक 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।

सेना की कड़ी चेतावनी

सेना के अधिकारियों ने कल रात की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से कोई हरकत होती है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

आज सोमवार को दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच दोपहर 12 बजे फोन पर बातचीत होगी। इसकी जानकारी दोपहर 2:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग में साझा की जाएगी। इस बातचीत में किसी तीसरे देश की भागीदारी नहीं होगी।

Breaking: एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन जारी… राज्य में सीमावर्ती जिलों में खुले बाजार

Breaking: वापस युद्ध के हालात, पाकिस्तान ने किया आतंकवादी हमला

Breaking: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू, अमेरिका की मदद से बनी सहमति

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!