Wednesday, July 2, 2025
HomeखेलCricket news: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Cricket news: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Cricket news: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी।

विराट कोहली ने लिखा-

आज टेस्ट क्रिकेट में मुझे डेब्यू किए 14 साल हो गए हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, तराशा और ऐसे सबक सिखाए जो मैं पूरी ज़िंदगी अपने साथ रखूंगा।

सफेद जर्सी में खेलना एक बेहद निजी अनुभव होता है। वो चुपचाप की गई मेहनत, लंबे दिन, और वो छोटे-छोटे पल जो शायद कोई नहीं देखता, लेकिन आपके साथ हमेशा रहते हैं।

अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो ये फैसला आसान नहीं है- लेकिन सही लगता है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया, और बदले में इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा लौटाया, जितनी मैंने उम्मीद की थी।

मैं दिल से आभारी हूं – इस खेल का, उन सभी साथियों का जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस इंसान का जिसने इस सफर में मुझे देखा और सराहा।

मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को एक मुस्कान के साथ याद करूंगा।

विदा लेता हूं।

विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट।

बताया जा रहा है कि कोहली ने 10 मई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपने फैसले से अवगत कराया था। बोर्ड ने उन्हें एक बार फिर सोचने की सलाह दी थी। इसके बाद 11 मई को एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे इस संबंध में बातचीत भी की थी।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए और 9 पारियों में कुल 190 रन जोड़े, जिसमें एक शतक शामिल रहा। खास बात यह रही कि वे 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

विराट कोहली का टेस्ट करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया और 30 बार शतक जड़े। साथ ही उनके नाम 31 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। साल 2017 और 2018 में उन्हें ICC की ओर से टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा गया।

राजस्थान न्यूज: सीमावर्ती जिलों में बाजार खुले, स्कूल-कॉलेज और एयरपोर्ट बंद, आज पाकिस्तान से बातचीत

Breaking: एयरफोर्स बोली- ऑपरेशन जारी… राज्य में सीमावर्ती जिलों में खुले बाजार

Breaking: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम लागू, अमेरिका की मदद से बनी सहमति

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!