राजस्थान न्यूज: नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिससे बस में सवार दो महिलाओं सहित तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में 27 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, मंगलवार करीब 1:40 बजे कोटपूतली क्षेत्र में आंतेला पुलिया के पास हरियाणा रोडवेज की जयपुर से दिल्ली जा रही एक बस ने सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री अंदर ही फंस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही भाबरू पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गैस कटर की मदद से बस के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन और ट्रैफिक पुलिस की मदद से धीरे-धीरे हटाया गया।
ASP वैभव शर्मा ने बताया कि हादसे में शकीरा (उत्तर प्रदेश), रजिया खातून (बिहार) और सुनील जैन की जान चली गई। इनके शव पावटा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए गए हैं।
20 घायलों को पावटा उपजिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से दो को गंभीर हालत में निम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बाकी घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान न्यूज: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, 11 लाख छात्रों का इंतजार खत्म
राजस्थान न्यूज: सहेली के भाई ने नशीली शिकंजी पिला कर युवती से किया दुष्कर्म