राजस्थान न्यूज: बालोतरा के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पर ‘लीलण’ लिखे होने को लेकर पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।
लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, वहीं विभाग ने सफाई देते हुए कार्यवाही को नियमों के तहत बताया है।

दरअसल, 30 अप्रैल 2025 को रात करीब 7:10 बजे एक पिकअप कल्याणपुर थाने के सामने से गुजर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मी बुद्धाराम ने वाहन को रोककर जांच की। पिकअप गाड़ी पर ‘लीलण’ लिखा हुआ था, जिसे लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा गया। चालान की रसीद में यह भी दर्ज किया गया कि वाहन की नंबर प्लेट ठीक से नहीं दिख रही थी।

वाहन चालक की पहचान चरणाराम जाट पुत्र रतनाराम निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई। ऑपरेशन ‘अनामिका’ के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने गाड़ी की आरसी जब्त कर ली तथा चालक को ₹5000 के मुचलके पर न्यायालय में पेश होने का नोटिस जारी किया। चालान कंपाउंड नहीं किया गया है, यानी अब अंतिम निर्णय माननीय न्यायालय करेगा।
पुलिस की सफाई
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने चालान की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए पुलिस की आलोचना की। कई यूजर्स ने चालान को मनमाना करार दिया।
बालोतरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि चालान पूरी तरह नियमानुसार किया गया है। ‘ऑपरेशन अनामिका’ के तहत नंबर प्लेट पर किसी भी अतिरिक्त शब्द या डिज़ाइन की अनुमति नहीं है, खासकर जब वह वाहन की पहचान में बाधा बनता हो। पुलिस ने साथ ही अपील की कि लोग भ्रामक सूचनाओं से बचें और कानून का पालन करें।
राजस्थान न्यूज: सरकारी अधिकारी पर महिला अधिकारी के अपहरण का आरोप
राजस्थान न्यूज: नशे में महिला ने कार से मारी टक्कर, पिता के साथ जा रही बच्ची की मौत