भरतपुर न्यूज: चिकसाना थाना क्षेत्र के चकुंदरा गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग की टीम पर उस समय हमला हो गया, जब वे खेतों में 33 केवी लाइन के लिए पोल लगाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने पहले मजदूरों के साथ मारपीट की, फिर मौके पर पहुंचे अफसरों को भी पीटने लगे। हालात बिगड़ने पर अधिकारियों को खेतों में भागकर जान बचानी पड़ी।
घटना की जानकारी देते हुए JEN गणपत लोधा ने बताया कि फुलवारा से चकुंदरा तक बिजली लाइन बिछाई जा रही थी। मजदूर खेत में पोल गाड़ रहे थे तभी कुछ ग्रामीण आए और उनके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर ठेकेदार हरिओम तिवारी, XEN केवल वर्मा, JEN गणपत लोधा, यतेंद्र कुमार व दो लाइनमैन मौके पर पहुंचे।
बातचीत के दौरान तीन ग्रामीण बाइक से पहुंचे और अधिकारियों पर हमला कर दिया। सभी ने भागकर चकुंदरा बिजलीघर में शरण ली। इसके बाद XEN केवल वर्मा दो कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचे और 25–30 ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने उनसे भी बदसलूकी की।
थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि घटना के समय 40–50 ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि वे अपने खेतों में न पोल लगने देंगे, न लाइन खिंचने। मारपीट में XEN और एक कर्मचारी को चोटें आईं। पुलिस ने 10 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। एफआईआर दर्ज की जानी बाकी है।
जयपुर न्यूज: पड़ोसी की ब्लैकमेलिंग में फंसी विवाहिता, होटल में किया दुष्कर्म
परीक्षा देने पहुंचे छात्र नेता निर्मल चौधरी और विधायक पूनिया को जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर न्यूज: फोटोग्राफर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, फोटो-वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल



 
                                    