राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक सीमा के पास ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अमृतसर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है।
इस अभियान में 60.302 किलो हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 420 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह नेटवर्क पाकिस्तान के तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में बैठे उसके साथी जोबन कलेर द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो ड्रोन और अन्य माध्यमों से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करवा रहे थे।
पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में फैले इस रैकेट से जुड़े नौ प्रमुख गुर्गों और हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया है।
ऑपरेशन में ड्रोन मूवमेंट ट्रैकिंग, कॉल इंटरसेप्शन और डिजिटल सर्विलांस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया, जिससे पूरे नेटवर्क तक पहुंच बनाना संभव हो सका। यह कार्रवाई राजस्थान और पंजाब सीमा क्षेत्र में नार्को-आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कदम मानी जा रही है, जिसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।