राजस्थान न्यूज: राजधानी में एक युवती के साथ विश्वासघात कर लंबे समय तक शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोपी युवक ने प्रेम संबंध के दौरान शादी का वादा कर युवती का विश्वास जीता, लेकिन बाद में वादे से मुकर गया।
अब पीड़िता की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़िता जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाली है। वर्ष 2023 में उसकी पहचान एक युवक से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। अगस्त 2023 में युवक ने उसे मिलने के लिए सांगानेर बुलाया। वहां अकेले पाकर आरोपी ने जबरदस्ती संबंध बनाए। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर उसे चुप करवा दिया।
इसके बाद आरोपी लगातार दो साल तक शादी का वादा कर युवती से संबंध बनाता रहा। जब युवती ने विवाह का दबाव बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया। खुद को ठगा महसूस करने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
सांगानेर थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है और आरोपी की भूमिका की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: ओवरटेक करती बोलेरो ने सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को उड़ाया, VIDEO
राजस्थान न्यूज: देवर ने भाभी के साथ मिलकर की अपने सगे भाई की हत्या
राजस्थान न्यूज: पोती ने खोला कमरे का दरवाजा, दादा ने अंदर देखा तो बेटा-बहू की लाश मिली