अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
पूरा मामला – 18 जून को पीसांगन थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर जांच शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा और वृताधिकारी रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने प्रयास कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां बयान दर्ज करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
रावतों की ढाणी निवासी रमेश बागरिया और कानस निवासी सोनू सवत को पुष्कर से डिटेन कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एएसआई रामेश्वर लाल सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
कोटा में वन्यजीव अंगों की तस्करी का खुलासा, गोह के 28 प्राइवेट पार्ट
सीकर में सोशल मीडिया पर सांपों संग रील बनाना पड़ा भारी, दो युवक
अलवर में भव्य रथयात्रा, 110 साल पुराने रथ पर सवार होंगे जगन्नाथजी