अजमेर शहर में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद नजर आए। गंज थाना क्षेत्र में एक चोर ने उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला, जब घर के सभी सदस्य अंदर ही मौजूद थे। चोर छत के रास्ते घर में घुसा और बैग में रखी बड़ी रकम चुरा कर फरार हो गया।
चटाई गंज इलाके में रहने वाले राकेश नामक व्यक्ति ने बताया कि वह सैलून पर काम करता है और हाल ही में उसने अपने बच्चों की स्कूल फीस और मकान का किराया चुकाने के लिए 46 हजार रुपए जुटाए थे। यह रकम उसने घर के एक बैग में संभाल कर रखी थी।
घटना वाली रात राकेश का पूरा परिवार घर में ही मौजूद था और सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते घर में घुसा और कमरे तक पहुंच गया। चोर ने बैग में रखी सारी नगदी चुपचाप निकाल ली और फिर उसी रास्ते से भाग निकला।
सुबह जब राकेश जागा और बैग देखा तो उसमें रखी रकम गायब थी। शक होने पर जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोरी की पुष्टि हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही राकेश ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे एएसआई असलम खान ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से मचा हड़कंप
जयपुर न्यूज: दुबई-जयपुर फ्लाइट में यात्री ने पी शराब, एयर होस्टेस से की छेड़छाड़
अलवर की फैक्ट्री में भीषण आग, दो प्लांट जलकर राख, करोड़ों का नुकसान