अजमेर विकास प्राधिकरण जुलाई माह में कुल 121 भूखण्डों की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है, जो 2 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी।
इस नीलामी में 104 आवासीय, 7 व्यावसायिक, 6 मिश्रित (आवासीय व व्यावसायिक), 2 दुकानें और 2 रिसोर्ट्स के भूखण्ड शामिल किए गए हैं। इच्छुक खरीदारों को बोली लगाने से पहले अमानत राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उच्चतम बोली लगाने वाले को यदि वह सम्पूर्ण राशि 15 दिनों में जमा करता है, तो उसे 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि सामान्य भुगतान अवधि 180 दिन निर्धारित की गई है।
भूखण्डों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी, ले-आउट, साइट प्लान, स्थान संबंधी विवरण, नियम व शर्तें प्राधिकरण की वेबसाइट www.ada.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।