अजमेर रेलवे स्टेशन से लापता हुई एक नाबालिग लड़की को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना के पीछे सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर परिजनों से हुआ मनमुटाव सामने आया है।
23 जून को जयपुर निवासी परिवार दरगाह शरीफ की जियारत के लिए अजमेर आया था। शाम वापसी के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी परिवार की नाबालिग बेटी अचानक लापता हो गई। जब काफी देर तक वह नजर नहीं आई तो परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई, जिसमें वह अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन में चढ़ती दिखी।
अगले दिन परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और जांच शुरू की। जीआरपी और आरपीएफ ने तत्काल टीम गठित कर बालिका की तलाश शुरू की। विभिन्न रेलवे स्टेशनों को सूचना भेजी गई और तकनीकी सहायता से मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर स्थानीय आरपीएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से बालिका को बरामद कर लिया।
पूछताछ में बालिका ने बताया – रील बनाने को लेकर माता-पिता की डांट से वह नाराज होकर दिल्ली की ट्रेन में चढ़ गई थी। बालिका को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया लेकिन उसने इनकार कर दिया। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और चाइल्ड हेल्पलाइन की उपस्थिति में उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
जयपुर में बारिश से सड़कें धंसी, हर मोड़ पर मुसीबत, बारिश में हर दिन फंस रहे वाहन
जयपुर में जलभराव और जाम से जनता बेहाल, उपमुख्यमंत्री ने मांगा जवाब
जयपुर के ईएसआईसी हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट