श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र के गांव 2 पीजीएम में आपसी रंजिश के चलते दिव्यांग युवक की हत्या कर दी गई, जबकि उसके माता-पिता और बहन सहित कई परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार – 25 वर्षीय मृतक मुकेश की भाभी को कुछ माह पूर्व पड़ोसी युवक का ममेरा भाई बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिससे दोनों परिवारों में तनातनी चल रही थी।
रविवार रात पहले तो समझाइश के बहाने आरोपी जगजीत सिंह अपनी मां के साथ पीड़ित परिवार से मिला, लेकिन कुछ घंटे बाद वह अपने ममेरे भाई गौरी और 20 से अधिक साथियों के साथ घर में घुसा और लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए।
सूचना पर अनूपगढ़ थाने से एसएचओ ईश्वर जांगिड़ पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटनास्थल से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद हुए। पुलिस ने एक आरोपी बिट्टू को हिरासत में लिया है, अन्य की तलाश जारी है।
दौसा: 6 महीने की बच्ची की संदिग्ध मौत, मां ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप
जयपुर: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप