अलवर के MIA (मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रियल एरिया) में स्थित कुलदीप इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में शनिवार करीब साढ़े 4 बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लकड़ी के एक्सपोर्ट पैलेट और बॉक्स बनाए जाते हैं, जो देश की ऑटो इंडस्ट्री में उपयोग होते हैं।
आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री का एक पूरा प्लेटफॉर्म जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए नगर निगम, सिविल डिफेंस, अशोक लीलैंड और MIA की कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 7 घंटे में आग पर काबू पाया गया।
दो प्लांट हुए राख, भारी नुकसान-
फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार आग से दो प्रमुख प्लांट लगभग पूरी तरह राख हो गए हैं। कंपनी के जीए ऑपरेशन अधिकारी मोहम्मद इनाम जिलानी ने बताया कि आग की सूचना तड़के 5 बजे मिली थी। मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका था।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका-
दमकल टीम के सदस्य बुलीराम ने बताया कि आग बुझाने में चार अलग-अलग इकाइयों की गाड़ियों ने सहयोग किया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
कंपनी के मालिक रामकृपाल मुक्कड़ और दीपक ने इस हादसे को लेकर गहरी चिंता जताई है। फैक्ट्री में हुई इस घटना से क्षेत्र के उद्योग जगत में भी हलचल मच गई है।
जयपुर न्यूज: सचिवालय के डीआईपीआर कक्ष में आग से अफरा-तफरी
अजमेर में चलती ईवी कार में लगी आग, पति-पत्नी थे सवार
अजमेर न्यूज: होटल में लगी आग ने ली 4 की जान, मां ने बच्चे को खिड़की से फेंका, अब हालात…