अलवर न्यूज: भिवाड़ी में एक सनसनीखेज हत्या मामले को यूआईटी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में मुख्य आरोपी की पहचान मृतक के परिचित के रूप में हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की सक्रियता और सटीक जांच के चलते वारदात से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे।
घटना 26 जून को सामने आई जब हरचंदपुर क्षेत्र में एक किराए के मकान से दुर्गंध आने की शिकायत मिली। मकान मालिक गोविंद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके किरायेदार धीरेंद्र सिंह के कमरे से बदबू आ रही है।
जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया तो धीरेंद्र का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। जांच में सामने आया कि 24 जून की रात धीरेंद्र एक व्यक्ति के साथ शराब पी रहा था जो खुद को उसका ‘मामा’ बताता था।
पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में थानाधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने तुरंत विशेष जांच टीम गठित की। हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार की अगुवाई में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई। जांच के आधार पर आरोपी कल्लू उर्फ मामा को भिवाड़ी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया की उसने हत्या की बात कबूल कर ली। कल्लू कानपुर देहात का निवासी है और भिवाड़ी की हाजी कॉलोनी में रह रहा था।
मुलाकात – तीन साल पहले फूलबाग चौक पर मजदूरी करते वक्त मृतक और आरोपी की मुलाकात हुई थी।
वारदात वाली रात दोनों ने शराब पी, लेकिन जब आरोपी ने वहीं रुकने की बात कही तो मृतक ने इनकार कर दिया। इसी बात पर कहासुनी हुई और कल्लू ने धीरेंद्र की हत्या कर दी।
कोटा न्यूज: घर में अकेले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम
कोटा में दो घरों में घुसे ज़हरीले कोबरा, पहला पंखे पर , दूसरा सोफे में मिला
कोटा में जन्मदिन के एक दिन बाद ही युवक ने खत्म की अपनी जिंदगी