अलवर न्यूज: जिले के सरिस्का वन क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान योगेश चौधरी के रूप में हुई है जिसे शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।
यह मामला 8 मई का है जब वन विभाग की टीम रामपुर गांव के पास सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में दुर्गा माता मंदिर के अवैध निर्माण को रोकने पहुंची थी। इस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने टीम पर पथराव कर दिया। इस हिंसक घटना में तीन वनकर्मी घायल हो गए थे।
स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने 150 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसमें 15 नामजद आरोपी शामिल थे।
बानसूर थाना पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें अब मुख्य आरोपी योगेश चौधरी भी शामिल है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक के अनुसार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए कई स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक देवीसिंह शेखावत ने इस विषय में दो बार सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु सहारण से मुलाकात की, वहीं पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने भी हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के बीच संवाद स्थापित करने की पहल की है।
परीक्षा देने पहुंचे छात्र नेता निर्मल चौधरी और विधायक पूनिया को जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर न्यूज: इश्क की सजा मौत, युवक की ऑनर किलिंग; चाचा गिरफ्तार
सीकर न्यूज: मां जमवाय माता मंदिर में बड़ी चोरी, चांदी और नकदी पर हाथ साफ