उत्तराखंड के रुड़की शहर से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें ऑफिस जा रही एक युवती की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां बारिश के दौरान सड़क पर छाता लेकर पैदल चल रही युवती को एक कार ने पहले टक्कर मारी और फिर उसे बेरहमी से रौंद दिया। यह भयावह मंजर सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवती के सामने से आ रही कार कुछ पल के लिए धीमी होती है, लेकिन फिर अचानक तेज रफ्तार से बढ़ते हुए उसे कुचल देती है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। फिलहाल मृतका की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रोले ने दो युवकों की ली जान
रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, हौद में नहाते समय युवक की गई जान
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे 3 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल