उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा पर जा रही श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उदयपुर निवासी अधिवक्ता संजय सोनी (55) और उनकी पत्नी चेतना सोनी की मौत हो गई।
बस गुरुवार सुबह केदारनाथ से बद्रीनाथ जाते समय एक ट्रक की टक्कर के बाद अलकनंदा नदी में गिर गई थी। इस भीषण हादसे के बाद संजय सोनी का शव घटना के 24 घंटे बाद करीब 7 किमी दूर बरामद हुआ था, जबकि शनिवार को उनकी पत्नी चेतना का शव श्रीनगर के पास रतूड़ा क्षेत्र में मिला।
दंपती के निधन के बाद अब परिवार ने दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ करने का निर्णय लिया है।
इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7 यात्री अब भी लापता हैं।
लापता यात्रियों के नाम – कट्टा रंजना अशोक (मीरा रोड, महाराष्ट्र), मौली सोनी (गुजरात), ललित कुमार सोनी (उदयपुर, राजस्थान), मयूरी (सूरत, गुजरात), सुशीला सोनी (उदयपुर, राजस्थान), रवि भवसार (उदयपुर, राजस्थान), चेष्ठा (गुजरात)