कोटा जिले में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ थानाधिकारी द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है।
यह घटना 29 मई 2025 की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के सामने आने के बाद लोगों में रोष है और निष्पक्ष जांच की मांग उठने लगी है।
जानकारी के मुताबिक – कैथूनीपोल इलाके में रहने वाला रिजवान नामक युवक एक अलमारी निर्माण की दुकान पर कार्यरत है। घटना के दिन दुकान के बाहर किसी अन्य व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। बताया जा रहा है कि थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल ने रिजवान से बाइक हटाने को कहा। रिजवान ने स्पष्ट किया कि वह बाइक उसकी नहीं है, लेकिन फिर भी उसने सहायता का प्रयास किया। बाइक लॉक होने के कारण वह उसे हटा नहीं सका।
इसी बात पर कथित रूप से भड़के थानाधिकारी ने सार्वजनिक रूप से रिजवान को थप्पड़ मार दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी युवक की पिटाई की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि रिजवान बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। पीड़ित ने दावा किया कि हाल ही में उसके कान का ऑपरेशन हुआ था, इसके बावजूद पुलिस ने कोई सहानुभूति नहीं दिखाई।
थानाधिकारी पुष्पेंद्र बंसीवाल ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि महाराणा प्रताप जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा के लिए दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। रिजवान ने आदेशों का पालन नहीं किया और अभद्रता की, जिसके चलते उसे थाने ले जाया जा रहा था।
जांच की पहल – इस घटना के बाद रिजवान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त को शिकायत भेजी है। साथ ही कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया गया है। कोटा की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का जिम्मा डीएसपी राजेश टेलर को सौंपा है। वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।
खाटूश्यामजी जा रहे यात्रियों से बस में ड्राइवर और कंडक्टर ने की मारपीट
पाली न्यूज: महिला का आरोप – दहेज के लिए पति करता है मारपीट
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार