कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में पुताई कर रहे मजदूर की दो मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। हादसा घोड़ा बस्ती इलाके में उस वक्त हुआ जब मजदूर ऊपरी मंजिल से झूले के सहारे काम कर रहा था।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एसआई गोपाल के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र जाटव के रूप में हुई है। वह पुताई का काम करता था और घोड़ा बस्ती स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर पुताई कर रहा था। काम के दौरान वह झूले के सहारे खड़ा था
झूला टूटने से नीचे गिरा मजदूर
कि अचानक झूला टूट गया और जितेंद्र नीचे जमीन पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को परिजन और स्थानीय लोग तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआई गोपाल ने बताया कि जितेंद्र जाटव कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर सेकंड का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश बताया गया है हालांकि पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है।
जयपुर में झूठे प्यार के जाल में चार साल तक युवती से दुष्कर्म
अजमेर में 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
कोटा में डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, 600 रेजिडेंट डॉक्टर काम पर लौटे