चौमूं के कालाडेरा कस्बे में शुक्रवार रात एक बार फिर आस्था को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने तेजाजी मंदिर में सेंधमारी कर दी। यह मंदिर विद्युत ग्रिड के पास स्थित है, जहां चोर रात के अंधेरे में घुसे और दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए की नकदी ले उड़े।
शनिवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो परिसर में बिखरे दानपात्र के टुकड़े और ताले टूटे हुए मिले। घटना की सूचना तुरंत कालाडेरा थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। कालाडेरा और आसपास के क्षेत्रों में पहले भी कई बार मंदिरों को निशाना बनाया जा चुका है, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे लोगों में पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी है।
धार्मिक स्थलों पर बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। लोगों ने मांग की है कि मंदिरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और इन घटनाओं के पीछे शामिल चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज: माचिस जलाई, हाथ जोड़े और मंदिर से चांदी का सिक्का व 25 हजार लेकर फरार
राजस्थान न्यूज़: सांवलियाजी मंदिर में नारकोटिक्स विभाग ने जब्त की 58 किलो से अधिक अफीम