जयपुर के शास्त्रीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान की मां विजय लक्ष्मी चौहान का निधन हो गया। बेटे की मौत के 12वें दिन मां भी दुनिया को अलविदा कह गई। यह हादसा पूरे परिवार और कॉलोनी में शोक की लहर छोड़ गया।
घटना शनिवार सुबह की है जब शास्त्रीनगर की राणा कॉलोनी में चौहान परिवार के लोग और कॉलोनीवासियों के साथ घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान विजय लक्ष्मी चौहान पत्नी गोविंद सिंह चौहान को सीने में तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में परिजन और पड़ोसी उन्हें कांवटिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजवीर सिंह चौहान 15 जून को केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे। वह सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर होकर एक निजी एविएशन कंपनी में पायलट थे। चार महीने पहले ही वे जुड़वां बेटों के पिता बने थे।
रविवार को सर्व समाज की ओर से राजवीर को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम तय था। इसी कार्यक्रम की तैयारियों में मां विजय लक्ष्मी और परिजन लगे हुए थे, लेकिन नियति ने एक और गहरी चोट दे दी।
जयपुर-दिल्ली हाईवे पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से मचा हड़कंप
अजमेर में घर में सोते परिवार के बीच घुसा चोर, 46 हजार नकद लेकर फरार