जयपुर न्यूज: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां इंस्टाग्राम पर बनी दोस्ती के चलते एक युवती को दुष्कर्म का शिकार होना पड़ा। आरोपी ने पहले भरोसा जीता, फिर शादी का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया और होटल में ले जाकर घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।
अलवर जिले की रहने वाली 28 वर्षीय युवती की कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर अभिषेक नाम के युवक से जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और कॉल पर भी संपर्क होने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने युवती से शादी की बात कही और उसे मिलने के लिए जयपुर बुलाया।
13 जून को युवती जब जयपुर पहुंची तो अभिषेक उसे मोतीडूंगरी क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां आरोपी ने उसे धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बेहोशी की हालत में उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता को होश आया और उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का भरोसा देकर उसे शांत करा दिया।
कुछ समय बाद जब पीड़िता ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो पता चला कि उसने उसे सभी माध्यमों से ब्लॉक कर दिया है। इस पर युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ। धोखा और दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए मोतीडूंगरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थानाधिकारी अजयकांत रतूड़ी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही उसे हिरासत में लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
जयपुर न्यूज: सचिवालय के डीआईपीआर कक्ष में आग से अफरा-तफरी
उदयपुर न्यूज: पायल की पढ़ाई का सपना अधूरा रह गया, अहमदाबाद प्लेन हादसे ने तोड़ दिए अरमान
उदयपुर न्यूज: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, सोशल मीडिया से गैंग में जुड़ा था