जयपुर के प्रतापनगर में शनिवार रात एक सनसनीखेज वारदात में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक ज्वेलर को टक्कर मारकर लूट लिया। घटना प्रतापनगर सेक्टर 26 स्थित प्रेम मंदिर के पास रात करीब 9:15 बजे की है।
पीड़ित ज्वेलर चंद्र प्रकाश सोनी ‘शुभम ज्वेलर्स’ नामक दुकान चलाते हैं और दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने स्कॉर्पियो से चंद्र प्रकाश की बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनसे मारपीट की और बैग छीनकर फरार हो गए।
बैग में करीब 10 किलो चांदी, एक तोला सोना और 20 हजार रुपए नकद थे।घटना की सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस सहित आस-पास के थानों की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत नाकाबंदी शुरू की गई। कंट्रोल रूम के निर्देश पर पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन देर रात तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
थानाधिकारी मनोज बेरवाल ने बताया कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस टीम संदिग्धों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। फिलहाल बदमाश फरार हैं और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह वारदात इलाके में दहशत का माहौल बना गई है और व्यापारियों में भी रोष व्याप्त है।
राजस्थान न्यूज़: नदबई चोरी कांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान न्यूज: घर में युवक सोया रहा, चोर चोरी कर फरार
राजस्थान न्यूज: बाइक चोरों का आतंक, 15 दिनों में 40 से ज्यादा गाड़ियां चोरी