जयपुर में लिव-इन रिलेशनशिप और शादी का झांसा देकर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने पहले सगाई करवाई, फिर स्टाम्प पेपर पर लिव-इन रिलेशनशिप के कागजात तैयार करवाए।
बाद में रुपए मांगकर शादी से इनकार कर दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
परेशान होकर युवक ने करधनी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक झोटवाड़ा के निवारू रोड का रहने वाला है और मेडिकल लैब में मैनेजर रह चुका है। वर्ष 2022 में टीना नामक युवती नौकरी के लिए बायोडाटा लेकर आई थी। काम के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। महिला ने खुद को तलाकशुदा बताकर शादी की बात छेड़ी और युवक को भरोसे में लिया।
युवक ने भी अपने तलाक की कानूनी प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके बाद युवती और उसकी मां ने शादी की सहमति दे दी। जनवरी 2023 में दोनों के परिवारों की मौजूदगी में सगाई की गई और युवती को सोने-चांदी के गहने पहनाए गए। फिर लिव-इन रिलेशनशिप के स्टाम्प पेपर पर दस्तावेज बनवाए गए।
इसके बाद युवती और उसकी मां ने अलग-अलग बहानों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। मई 2025 में युवती ने 5 लाख रुपए की डिमांड की, रुपए न देने पर शादी से मना कर दिया और धमकियां देने लगी। पीड़ित ने बताया कि अब तक लगभग 6 लाख रुपए और कीमती गहने ऐंठे जा चुके हैं।
बार-बार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवक ने करधनी थाना पुलिस को शिकायत दी।
कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए दस्तावेजों और लेन-देन की जांच कर रही है।
सेना में भर्ती का झांसा देकर युवक से 10 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार
अजमेर: पति ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी और बच्चों को दी जान से मारने की धमकी
कोटा न्यूज: घर में अकेले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम