नागौर: ताऊसर रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की लगभग 27 बीघा बहुमूल्य भूमि पर रविवार को एक बार फिर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया।
यह भूमि पहले भी विवादों में रही है और इस बार फिर से छुट्टी का दिन चुनकर कुछ लोगों ने सुबह-सुबह जेसीबी मशीनों से खुदाई शुरू कर दी और तारबंदी का कार्य किया। भूमि की अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी मिलते ही नागौर एसडीएम गोविंद सिंह भींचर हरकत में आए और राजस्व विभाग, नगर परिषद तथा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा।
त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो जेसीबी मशीनों को जब्त किया गया और तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में बजरंग जाट (सिलगांव), सुरेश नायक (बसवानी) और महेंद्र माली (ताऊसर) शामिल हैं। तीनों पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने और शांति भंग करने के प्रयास का आरोप है।
कोतवाल वेदपाल शिवरान ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर पहले भी कब्जे की कोशिश की जा चुकी है। गत 8 जुलाई 2024 को भी पुलिस ने तारबंदी हटाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया था। इसके बावजूद रविवार को फिर से कब्जा करने का प्रयास किया गया।
मौके पर आवासन मंडल के बोर्ड दोबारा लगा दिए गए हैं, ताकि जमीन पर सरकारी स्वामित्व स्पष्ट किया जा सके। प्रशासन अब जमीन की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कदम उठाने की तैयारी में है।
अनूपगढ़ में 75 वर्षीय किसान से, नकली दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप
राजस्थान न्यूज़: 1.50 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा भूमि का अधिकार, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन
राजस्थान न्यूज़: हाईकोर्ट ने कहा- खनन क्षेत्र की जमीन को कृषि भूमि नहीं माना जा सकता