एअर इंडिया ने अहमदाबाद विमान हादसे के केवल आठ दिन बाद पार्टी करने वाले अपनी ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट AISATS के चार कर्मचारियों को इस्तीफा देने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में भारी रोष देखा गया, जहां यूजर्स ने एयरलाइन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए। बताया जा रहा है कि 20 जून को गुरुग्राम स्थित AISATS कार्यालय में यह पार्टी आयोजित की गई थी। हादसे में 270 लोगों की जान गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू सदस्य शामिल थे। घटना के बाद एअर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि यह आचरण कंपनी की नीति के खिलाफ है और संबंधित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
इससे पहले 21 जून को डीजीसीए ने हादसे की जांच के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों -डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और पायल अरोड़ा – को क्रू शेड्यूलिंग से हटाने का आदेश भी दिया था।
Air India Plane Crash: पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 100 से ज्यादा की मौत