बांसवाड़ा जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज गति से आ रहे एक ट्रोले ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-56 पर सुबह करीब 9 बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार – बाइक सवार दो युवक, विजय कटारा और जिगर सोलंकी बांसवाड़ा की ओर किसी निजी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रोले ने संतुलन खोते हुए बाइक को सीधा टक्कर मार दी। फिर सड़क छोड़कर पास के खेत में जाकर एक गड्ढे में पलट गया।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद राहगीरों ने तत्काल ट्रोले के नीचे दबे युवकों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच – घटना की सूचना मिलते ही कलिंजरा थाना प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कसारवाड़ी गांव निवासी विजय कटारा और जिगर सोलंकी के रूप में हुई है। दोनों ही युवक मजदूरी कर अपने परिवार का सहयोग करते थे। जिगर कॉलेज में पढ़ाई भी करता था, जबकि विजय विवाहित था।
पुलिस ने दोनों के शव को बांसवाड़ा एमजी अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रोला जब्त कर लिया गया है, जबकि उसका चालक घटनास्थल से फरार हो गया। परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रोला मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
कोटा-बारां हाईवे पर भीषण हादसा, इलाज के दौरान युवक की मौत
रामगढ़ में दर्दनाक हादसा, हौद में नहाते समय युवक की गई जान
सुजानगढ़ हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
[…] बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज … […]