बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक एक विधवा महिला से मिलने उसके घर पहुंचा था।
जिसे लेकर महिला के परिजन भड़क उठे और लाठी-डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पूरा मामला – घटना रामसर थाना क्षेत्र के फौजानियों की ढाणी गांव की है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, जो छह संतानों का पिता था, बुधवार रात एक विधवा महिला से मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान महिला के दो भतीजों को यह बात नागवार गुजरी। दोनों ने लाठियां उठाईं और युवक का पीछा कर उसे महिला के घर के बाहर ही घेर लिया।
गांव में शोर मच गया लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा और लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर देर रात रामसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस कार्रवाई – मृतक की मां की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में महिला के दो भतीजों को नामजद किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के निर्देशन में रामसर थानाधिकारी अजीत सिंह ने टीमें गठित कीं।
पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए आरोपी धनाराम पुत्र तेजाराम और उसका भाई चेलाराम को डिटेन किया। पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोटा न्यूज: कर्ज चुकाने के बाद भी ब्लैकमेल, युवक ने की आत्महत्या
राजस्थान न्यूज: विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर दहेज हत्या का मामला दर्ज
राजस्थान न्यूज: विधवा महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका