बॉलीवुड न्यूज: टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पूर्व पति राजा चौधरी का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। श्वेता ने सालों पहले राजा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे जिससे दोनों का रिश्ता सुर्खियों में आया था। अब सालों बाद राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस पूरे मामले पर खुलकर बात की है और अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकारा है।
राजा चौधरी ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि श्वेता के साथ उन्होंने कभी कोई फिजिकल वायलेंस नहीं किया। हां, उन्होंने माना कि एक-दो बार गुस्से में दरवाजे तोड़े थे लेकिन वो तब की बात है जब दोनों अलग हो चुके थे। राजा का कहना है कि उस वक्त मीडिया ने उन्हें विलेन और श्वेता को हीरोइन बना दिया था।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिना सच्चाई जाने ही उनकी छवि खराब की गई। उन्होंने यह भी दावा किया कि श्वेता और उनके को-स्टार सेजान खान के बीच नजदीकियों ने उनके रिश्ते को और बिगाड़ा। राजा ने बताया कि एक बार जब वे कागजात लेने कसौटी ज़िंदगी की के सेट पर गए, तो श्वेता को सेजान की गाड़ी से आते देखा, जिससे झगड़ा बढ़ गया।
श्वेता और राजा के रिश्ते की शुरुआत
राजा ने बताया कि यह शादी बिना परिवार की सहमति के हुई थी और अगर वह पहले सजग होते तो यह रिश्ता 2002 में ही खत्म हो सकता था। 1998 में शादी के बाद 2007 में दोनों का तलाक हुआ। तलाक के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ, लेकिन यह रिश्ता भी 2018 में टूट गया।
कोटा की चंबल नदी में युवक ने लगाई छलांग, तीसरे दिन मिली लाश
जयपुर में झूठे प्यार के जाल में चार साल तक युवती से दुष्कर्म
कोटा में थानाधिकारी ने मारा थप्पड़, युवक बेहोश; DSP कर रहे जांच