भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव में पुलिस टीम पर उस समय हमला हो गया, जब वे अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया।
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई – भुसावर थानाधिकारी नरेशचंद शर्मा ने बताया कि मूसेपुर गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम के गांव पहुंचते ही तीन महिलाएं और करीब 5 से 7 पुरुषों ने अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस हमले में एएसआई उदयसिंह के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य चार जवान भी घायल
हमलावरों की पहचान
पथराव के बाद पुलिस टीम किसी तरह वहां से निकलकर थाने पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हमले में शामिल लोगों की पहचान कर ली है। उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों पर हमला करने और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज भुसावर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में कई जगह दबिश दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है।
जयपुर न्यूज: दुबई-जयपुर फ्लाइट में यात्री ने पी शराब, एयर होस्टेस से की छेड़छाड़
कोटा न्यूज: घर में अकेले युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम