भारतपर में शनिवार को कलक्टर कमर उल जमान चौधरी और भरतपुर विकास प्राधिकरण (BDA) के आयुक्त कनिष्क कटारिया ने शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलक्टर ने कई कार्यों की गुणवत्ता पर असंतोष जताया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
सुजानगंगा नहर की सफाई पर जताई नाराजगी-
कलक्टर चौधरी और आयुक्त कटारिया ने जब सुजानगंगा नहर का दौरा किया, तो सफाई के लिए रखी गई मशीन देखकर कलक्टर भड़क उठे। उन्होंने कहा, “यह मशीन सिर्फ दिखावे के लिए रखी गई है, घूम तो रही है लेकिन कचरा नहीं उठा रही।” उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरों को फटकार लगाई और कार्य में सुधार के निर्देश दिए।
मंदिर विकास कार्यों का लिया जायजा-
निरीक्षण की शुरुआत बांके बिहारी मंदिर से हुई, जहां दोनों अधिकारियों ने भगवान के दर्शन कर परिक्रमा लगाई और मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद वे गंगा मंदिर पहुंचे और यहां भी कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा।
घटिया निर्माण पर सख्त रुख-
शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच करते हुए कलेक्टर ने कई स्थानों पर घटिया निर्माण की शिकायतें मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि गुणवत्ता से समझौता नहीं चलेगा और जहां भी निर्माण कार्य घटिया स्तर का पाया गया है, उसे उखाड़कर दोबारा उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए।
शहर के हर कोने का होगा निरीक्षण-
कलक्टर ने कहा, हम पूरे शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। यह समझना जरूरी है कि ग्राउंड रियलिटी क्या है और और क्या बेहतर किया जा सकता है। हमारी प्राथमिकता है कि लोगों को असुविधा कम हो और काम की गुणवत्ता बेहतर हो।उन्होंने यह भी कहा कि पहले की टीम ने अच्छा काम किया है, लेकिन अब शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए प्लानिंग को तेज़ी से जमीन पर उतारने की जरूरत है।
भरतपुर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त रुख अपना रहा है। कलक्टर के दौरे से साफ संकेत मिला है कि अब लापरवाही और घटिया निर्माण पर कोई समझौता नहीं होगा। आने वाले दिनों में शहरवासियों को साफ-सुथरे और गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य देखने को मिल सकते हैं।
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
राजस्थान न्यूज: महिला की चिता को जैसे ही दी मुखाग्नि हुआ तेज धमाका, 6 लोग घायल
राजस्थान न्यूज: 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी और चैनमैन रंगे हाथों पकड़े गए